मैं जीवन में किसी भी चीज को लेकर निराश नहीं होता हूं : विद्युत जामवाल

I am not disappointed about anything in life: Vidyut Jamwal
मैं जीवन में किसी भी चीज को लेकर निराश नहीं होता हूं : विद्युत जामवाल
मैं जीवन में किसी भी चीज को लेकर निराश नहीं होता हूं : विद्युत जामवाल
हाईलाइट
  • मैं जीवन में किसी भी चीज को लेकर निराश नहीं होता हूं : विद्युत जामवाल

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अपनी फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर रिलीज होने को लेकर खुश हैं।

विद्युत की आने वाली फिल्में यारा और खुदा हाफिज क्रमश: ओटीटी प्लेटफार्मों जी5 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होंगी।

वह जोर देकर कहते हैं कि वह इस बात से निराश नहीं हैं कि ये फिल्में बड़े पर्दे पर हिट नहीं होंगी। विद्युत ने इस बारे में आईएएनएस से कहा, मैं जीवन में किसी भी चीज को लेकर निराश नहीं होता हूं। जैसा कहा जाता है कि जब सही समय आता है, तो सही चीजें होती हैं। हो सकता है, सही चीजों के लिए यही सही समय हो।

उन्होंने आगे कहा, सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज नहीं होने को लेकर यह क्या अहंकार है? यह बहुत अच्छा है कि अब पूरा देश मेरी फिल्में देखेगा। कई लोग ऐसे होंगे जो विद्युत जामवाल की फिल्म नहीं देखते हैं। अब उन्हें भी पता चलेगा कि यह लड़का कौन है और फिर वे फैसला करेंगे।

अपनी फिल्म जंगली का उदाहरण देते हुए विद्युत ने दावा किया, जंगली ने सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपये नहीं कमाए लेकिन यह सभी ओटीटी प्लेटफार्म पर नंबर एक रेटेड फिल्म है। आलोचकों ने फिल्म का आनंद नहीं लिया और उन्होंने जो लिखा उसने लोगों को थिएटर में जाने नहीं दिया। अब लोग इसे खुद देखकर तय कर सकते हैं कि वे किसी को देखना पसंद करेंगे या नहीं।

 

Created On :   28 July 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story