मैं किसी धर्म से नहीं, मैं भारतीय हूं : बिग बी
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे किसी धर्म से नहीं हैं, बल्कि वे एक भारतीय हैं।
गांधी जयंती के अवसर पर कौन बनेगा करोड़पति के खास एपिसोड में मेजबान बिग बी समाजशास्त्री बिंदेश्वर पाठक के साथ एक किस्सा साझा करते नजर आएंगे।
बच्चन ने कहा, मेरा उपनाम बच्चन का संबंध किसी धर्म से नहीं है, क्योंकि मेरे पिता इन सबके खिलाफ थे। मेरा उपनाम श्रीवास्तव है, लेकिन हम उसमें विश्वास नहीं करते हैं। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं पहला सदस्य हूं जो परिवार के इस उपनाम का प्रयोग कर रहा है। जब मेरा दाखिला किडरगार्टेन में किया जाने वाला था, तब मेरे पिता से मेरा उपनाम पूछा गया, जो उन्होंने बच्चन बताया। जब जनगणना करने वाले कर्मचारी मेरे घर आए तो उन्होंने मेरा धर्म पूछा और मेरा हर बार यही जवाब रहता है कि मैं किसी धर्म से नहीं हूं, मैं भारतीय हूं।
शो का यह एपिसोड सोनी टीवी पर बुधवार को प्रसारित होगा।
Created On :   2 Oct 2019 5:30 PM IST