खुद को लगातार चुनौतियां देना जरूरी समझता हूं : विद्युत जामवाल
- खुद को लगातार चुनौतियां देना जरूरी समझता हूं : विद्युत जामवाल
मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल खुद को लगातार चुनौती देना जरूरी समझते हैं।
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बीयर बॉटल पुश अप्स, चक्रासन, अपने हाथ की तेज गति से कई मोमबत्तियों को बुझाते, चलती हुई एस्केलेटर पर पुशअप करते, तीन बोतलों के ढक्कन को एक ही झटके में अपने पैरों से खोलते, अपनी मुट्ठी में एक अंडे को दबाते हुए ईंटों को हाथ से तोड़ते नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने कहा, मैं खुद को लगातार चुनौतियां देना जरूरी समझता हूं। यह बहुत प्रशंसा की बात है कि इतने सारे लोग मेरे प्रशिक्षण के तरीके से प्रेरित हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं जो काम करता, उससे प्रत्येक व्यक्ति यह सीखें कि वे स्वयं को चुनौतियां दें, भले ही वे जीविका के लिए कुछ भी करें।
उन्होंने कहा, ईंटों को तोड़ना काबिलेतारीफ है, लेकिन खुद के व्यक्तिगत चैलेंजेस से निजात पाना भी किसी से कम नहीं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   3 Nov 2020 9:00 PM IST