स्लमडॉग मिलियनेयर की शूटिंग के दौरान मैं भारत के प्यार में पड़ा : देव पटेल

I fell in love with India during the shooting of Slumdog Millionaire: Dev Patel
स्लमडॉग मिलियनेयर की शूटिंग के दौरान मैं भारत के प्यार में पड़ा : देव पटेल
स्लमडॉग मिलियनेयर की शूटिंग के दौरान मैं भारत के प्यार में पड़ा : देव पटेल

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारत अपना 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस मौके पर स्लमडॉग मिलियनेयर फेम देव पटेल ने याद किया कि किस तरह से यहां फिल्म की शूटिंग करने के दौरान वे इस देश के प्यार में पड़ गए थे।

देव ने आईएएनएस को बताया, मैं जब बच्चा था तब कई भारत आया था, लेकिन देश से मेरा वास्तविक रिश्ता तब जुड़ा जब मैंने यहां स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए शूटिंग की। इस फिल्म की शूटिंग करने के दौरान ही मुझे इस देश से प्यार हुआ। लंदन में बड़ा होने के कारण मुझे भारतीय संस्कृति की ठीक समझ नहीं थी। मुझे लगता है कि स्लमडॉग मिलियनेयर के जरिए मुझे भारत की सुंदरता और इसके लोगों को विस्तार से समझने का मौका मिला।

ब्रिटिश फिल्म निर्माता डैनी बॉयल की 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में देव पटेल शीर्ष भूमिकाएं निभाने वाले कलाकारों में से एक थे। वैश्विक स्तर पर हिट हुई इस फिल्म ने आठ ऑस्कर जीते थे, साथ ही देव भी इस फिल्म के कारण खासे मशहूर हो गए थे।

उन्होंने कहा, स्लमडॉग मिलियनेयर ने मेरे जीवन को कई मायनों में बदल दिया। उस समय पश्चिम में हमारे लिए ज्यादा रोल नहीं थे। मुझे लगता है कि इस फिल्म ने केवल मेरे लिए ही नहीं पूरे उद्योग के लिए बहुत कुछ किया है। एक ही फिल्म के लिए इतने ऑस्कर अवॉर्ड जीतना बहुत बड़ी बात थी।

इसके बाद से भारत में कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके देव अपनी अगली फिल्म के लिए देश में फिर से शूटिंग करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, कोरोनावायरस के कारण चीजें पूरी तरह बदल गईं। मैं भारत में एक फिल्म की शूटिंग करने वाला था। अब जैसे ही सीमाएं खुलेंगी, मैं भारत आना चाहूंगा।

देव ने हाल ही में नेशनल जियोग्राफिक सीरीज इंडिया फ्रॉम एबव के लिए नरेटर के तौर पर काम किया है। यह सीरीज भारत की अनूठी कहानियों को बताती है। इन सीरीज को शूट करने के लिए प्रमुख तौर पर ड्रोन कैमरों का उपयोग किया गया है।

एसडीजे/आरएचए

Created On :   15 Aug 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story