तबाही वाली कहानी का मैंने हमेशा समर्थन किया है : अनुष्का

I have always supported the story of destruction: Anushka
तबाही वाली कहानी का मैंने हमेशा समर्थन किया है : अनुष्का
तबाही वाली कहानी का मैंने हमेशा समर्थन किया है : अनुष्का
हाईलाइट
  • तबाही वाली कहानी का मैंने हमेशा समर्थन किया है : अनुष्का

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने अब तक के करियर में फिल्मों की कई शैलियों में काम किया है और इसके साथ ही साथ महज 25 साल की उम्र में उन्होंने निर्माता की जिम्मेदारी भी संभाली।

अनुष्का का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर अपने अब तक के करियर में उन्होंने तबाही वाली कहानी का हमेशा समर्थन किया है।

एक निर्माता के तौर पर एनएच10 अनुष्का की सबसे पहली फिल्म रही है। आज (शुक्रवार) इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अनुष्का ने एक निर्माता के रूप में अपने इस सफर के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, एनएच10 को बनाने का फैसला मेरे लिए काफी स्वाभाविक रहा। मैं कुछ अलग करना चाहती थी, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती थी। मैं उन्हें कुछ ऐसा देना चाहती थी, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है और मैं आश्वस्त थी कि इस फिल्म के साथ हम मनोरंजन की श्रेणी का विस्तार कर पाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, एक कलाकार के तौर पर, मैंने अपने पूरे करियर में विघटनकारी विषय-वस्तु का समर्थन किया है, जब एनएच10 जैसी कोई फिल्म मेरे पास आई, तब मुझे लगा कि एक निर्माता के तौर पर दर्शकों के लिए यह मेरी ओर से तबाही के मंजर दिखाने वाली फिल्म होगी।

Created On :   13 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story