करीना की लोकप्रियता का राज मुझे पता है : सुमित व्यास

I know the secret of Kareenas popularity: Sumit Vyas
करीना की लोकप्रियता का राज मुझे पता है : सुमित व्यास
करीना की लोकप्रियता का राज मुझे पता है : सुमित व्यास
हाईलाइट
  • करीना की लोकप्रियता का राज मुझे पता है : सुमित व्यास

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता सुमित व्यास का कहना है कि उन्होंने 2018 की रिलीज फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के साथ काम किया है और उन्हें अभिनेत्री की लोकप्रियता के राज के बारे में पता है।

सुमित ने कहा, करीना कपूर काफी लंबे समय से क्यों लोकप्रिय हैं। उनके लोकप्रिय होने के कई कारण हैं। जब तक आप अपने मेहनत के लिए प्रतिबद्ध नहीं रहेंगे तो लोकप्रियता हासिल नहीं होगी। आप अपनी सफलता को बरकरार नहीं रख सकते। आप इसे प्राप्त कर सकते हैं, जोकि ज्यादा लंबे समय तक साथ नहीं देता। यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अनुभव रहा है।

सुमीत हाल ही में लॉकडाउन के दौरान वेब सीरीज वकालत फ्रॉम होम में नजर आए थे।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   21 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story