मैं चाहता हूं कि आमिर खान मुझे निर्देशित करें : अभिषेक बच्चन

I want Aamir Khan to direct me: Abhishek Bachchan
मैं चाहता हूं कि आमिर खान मुझे निर्देशित करें : अभिषेक बच्चन
मैं चाहता हूं कि आमिर खान मुझे निर्देशित करें : अभिषेक बच्चन

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन का उनकी फिल्म धूम 3 में उनके सह-कलाकार रह चुके आमिर खान से एक विशेष अनुरोध है। उनका कहना है कि आने वाले समय में वह आमिर द्वारा निर्देशित होना पसंद करेंगे।

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, धूम ने मुझे आमिर खान के साथ काम करने का एक अनोखा मौका दिया और अगर फिर से कोई मौका मिले तो मैं उनके साथ अभिनय नहीं बल्कि उनसे निर्देशित होना पसंद करूंगा। तो आमिर अगर आप यह पढ़ रहे हैं, तो कृपया मेरे इस अनुरोध पर विचार करें।

अभिषेक ने धूम 3 में उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को भी याद किया।

उन्होंने कहा, आमिर एक सह-कलाकार के रूप में काफी बेहतरीन हैं। वह बेहद सहायक और मिलनसार भी हैं। मैं सोच सकता हूं कि एक निर्देशक के तौर पर वह कितने अच्छे होंगे। प्रतिभाशाली होने के अलावा वह जमीन से भी जुड़े हुए हैं। सेट पर भला हम किसी भी दृश्य पर काम करें, लेकिन उनका रवैया हंसने-हंसाने वाला रहता है।

साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य ने निर्देशित किया था। इसमें कैटरीना कैफ व उदय चोपड़ा जैसे कलाकार भी थे।

Created On :   26 Jun 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story