मैं खुद के साथ मुकाबला करना चाहती हूं : भूमि पेडनेकर
- मैं खुद के साथ मुकाबला करना चाहती हूं : भूमि पेडनेकर
मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने हाल ही में सांड की आंख, बाला और पति, पत्नी और वो जैसी तीन सफल फिल्में दीं। वह खुद को इस बात के लिए धन्य महसूस करती हैं कि लोगों द्वारा उनके काम पर गौर फरमाया जा रहा है, अब पर्दे पर अपने काम को और ज्यादा निखारने के लिए वह अपने साथ मुकाबला करना चाहती हैं।
भूमि ने कहा, मेरे फिल्मी सफर की शुरुआत हाल ही में हुई है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं, क्योंकि इंडस्ट्री के कुछ नामचीन फिल्मकारों द्वारा मेरे काम को नोटिस किया गया है। मेरे निभाए किरदारों पर गौर फरमाया गया, जिसके चलते मैं रोमांचित हूं..एक कलाकार के तौर पर मेरी ख्वाहिश खुद को बेहतर बनाने की है। मैं अपने साथ मुकाबला करना चाहती हूं व हर आने वाली फिल्म के साथ और बेहतर करना चाहती हूं।
आने वाले समय में भूमि दुर्गावती और डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
Created On :   18 March 2020 5:01 PM IST