मैं ऊंचाइयों से डर गई थी : एवा ग्रीन
लॉस एंजेलिस, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री एवा ग्रीन का कहना है कि एक बार वह ऊंचाइयों से बेहद डर गई थीं।
साल 2019 में आई फिल्म डंबो में ग्रीन ने कोलेट मर्चेंट के किरदार को निभाया था, जो आत्मविश्वास से लबरेज एक ट्रैपेज कलाकार थी। यह फिल्म उड़ने वाली हाथी के असामान्य कहानी पर आधारित थी।
फिल्म में इस किरदार को बेहतर ढंग से निभाने के लिए अपने गहन अभ्यास व वर्कआउट के बारे में चर्चा करते हुए ग्रीन ऊंचाई से लगने वाले अपने डर का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, मैं सर्कस के लोगों की सराहना करती हूं, वे अपने काम के प्रति बेहद समर्पित होते हैं। उनका प्रशिक्षण होता ही रहता है, जिसके चलते उन्हें चोटें भी लगती हैं और इसमें वाकई में दर्द होता है। वे बेहद निपुण होने के साथ ही साथ बेहद दयालु व अच्छे होते हैं। वे आत्मविश्वास हासिल करने में वाकई में मददगार होते हैं क्योंकि मुझे ऊंचाइयों से बहुत डर लगता था, लेकिन उन्होंने मेरी बहुत मदद की, उन्होंने मेरे साथ सब्र बनाकर रखा और ऐसा कर पाने के बाद मुझे खुद पर बेहद आश्चर्य हुआ।
भारत में यह फिल्म 3 मई को स्टार मूवीज पर प्रसारित की जाएगी।
Created On :   30 April 2020 12:30 PM IST