जब फिल्म का हिट होना सुनिश्चित होगा, तभी फिल्म करूंगी : नेहा कक्कड़
By - Bhaskar Hindi |15 March 2020 5:30 PM IST
जब फिल्म का हिट होना सुनिश्चित होगा, तभी फिल्म करूंगी : नेहा कक्कड़
हाईलाइट
- जब फिल्म का हिट होना सुनिश्चित होगा
- तभी फिल्म करूंगी : नेहा कक्कड़
नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। गर्मी, ओ साकी-साकी, दिलबर, एक तो कम जिंदगानी, आंख मारे जैसे झूमने पर मजबूर कर देने वाले गाने देने के बाद गायिका नेहा कक्कड़ का कहना है कि वह अभिनय में तभी हाथ आजमाएंगी, जब वह सुनिश्चित होंगी कि फिल्म बड़ी हिट होगी।
इस बारे में नेहा ने आईएएनएस से कहा, अभी तक, जिन गायकों ने फिल्म में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की वे सफल नहीं हुए। ऐसे में अगर मैं ऐसा कुछ करती हूं मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगी कि फिल्म बड़ी हिट हो, तभी मैं फिल्म करूंगी, वरना मैं उसमें हाथ नहीं लगाऊंगी।
उन्होंने कहा, मैं बस फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करूंगी। जब मैं महसूस करूंगी कि यह फिल्म हिट होगी, तभी मैं उसमें अपना भाग्य आजमाऊंगी।
Created On :   15 March 2020 5:30 PM IST
Next Story