जिंदगी में कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगी : रवीना टंडन

I would not like to change anything in my life: Raveena Tandon
जिंदगी में कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगी : रवीना टंडन
जिंदगी में कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगी : रवीना टंडन
हाईलाइट
  • जिंदगी में कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगी : रवीना टंडन

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को अपनी आने वाली कन्न्ड़ फिल्म केजीएफ : चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार है। रवीना अपने 29 साल के लंबे करियर को बेहद उत्साह के साथ देखती हैं और उनका कहना है कि जिंदगी में हर दिन एक नई सीख मिलती है।

वह कहती हैं, यह बेशक एक लंबा और शानदार सफर रहा है। इसने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मुझे याद है कि जब मैंने शुरुआत की थी, उस वक्त मेरी उम्र काफी कम थी। यह आसान नहीं था, लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करना जारी रखा, ताकि अपने लिए एक सम्मानयोग्य जगह बना सकूं। इन सालों में मैं बहुत कुछ सीखा है। हर दिन का आगमन एक नई सीख के साथ होता है।

रवीना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 16 साल की उम्र में किया था। पत्थर के फूल उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें सलमान खान उनके विपरीत थे। इसके बाद से उन्होंने अपने करियर में निरंतर आगे बढ़ना जारी रखा।

वह आगे कहती हैं, अपनी जिंदगी में मुझे किसी चीज के लिए कोई खेद नहीं है और न ही मैंने कभी ऐसा किया है। मेरा भी कोई सपना अधूरा रहा होगा, लेकिन अपने किए किसी भी काम को लेकर मुझे कोई मलाल नहीं है। मुझे लगता है कि हर किसी की किस्मत में कुछ न कुछ होता है। मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है। इससे बेहतर मेरे साथ कुछ और नहीं हो सकता। अपनी जिंदगी में मैं कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगी। इंसान होने के नाते मैंने भी गलतियां की हैं। इनसे मैंने सीखा है। मैं ईश्वर के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वह सबकुछ दिया, जिनकी मुझे चाह रही है।

रवीना केजीएफ : चैप्टर 2 में कन्नड़ सुपरस्टार यश, श्रीनिधि और संजय दत्त संग नजर आएंगी। यह साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ : चैप्टर 1 का फॉलोअप है, जिसके निर्देशक प्रशांत नील हैं। यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   13 Sep 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story