अगर किसी ने यह साबित कर दिया कि लड़ाई मैंने शुरू की है, तो ट्विटर छोड़ दूंगी : कंगना
- अगर किसी ने यह साबित कर दिया कि लड़ाई मैंने शुरू की है
- तो ट्विटर छोड़ दूंगी : कंगना
मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले दिनों उर्मिला मातोंडकर, जया बच्चन और बॉलीवुड पर निशाना साधकर खुद विवादों में आ गई हैं। जहां कुछ लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं, तो कई उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।
कंगना ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उनका यह रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने खुद से कभी लड़ाई की शुरुआत नहीं की है और अगर किसी ने यह साबित कर दिखाया कि जंग का एलान उनकी तरफ से कभी किया गया हो, तो वह ट्विटर छोड़ देंगी।
कंगना ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, मुझे शायद सभी बेहद लड़ाकू इंसान समझ रहे होंगे, लेकिन यह सच नहीं है। मेरा रिकॉर्ड रहा है कि मैंने खुद से कभी लड़ाई नहीं शुरू नहीं की है और अगर किसी ने ऐसा साबित कर दिया, तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैं लड़ाई शुरू तो नहीं करती, लेकिन उसे खत्म जरूर करती हूं। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपको लड़ने की चुनौती दें, तो उसे कभी मना न करें।
एएसएन
Created On :   18 Sept 2020 6:31 PM IST