अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो यह ऑनलाइन कैसे मौजूद है : मीरा चोपड़ा

If CBD Oil Is Illegal, How Does It Exist Online: Meera Chopra
अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो यह ऑनलाइन कैसे मौजूद है : मीरा चोपड़ा
अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो यह ऑनलाइन कैसे मौजूद है : मीरा चोपड़ा
हाईलाइट
  • अगर सीबीडी ऑयल अवैध है
  • तो यह ऑनलाइन कैसे मौजूद है : मीरा चोपड़ा

मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने सवाल उठाया है कि अगर भारत में कैनाबिस ऑयल या सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री खुलेआम कैसे हो रही है।

बुधवार शाम को मीरा ने ट्वीट कर कहा कि सीबीडी ऑयल की खरीददारी इंटरनेट पर की जा सकती है और उन्होंने किसी शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी उपलब्धता देखी है।

मीरा ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए लिखा, बस यूं ही पूछ रही हूं अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री कैसे हो रही है। मैंने एमेजॉन पर भी इसे मौजूद पाया है। अगर यह अवैध या गैरकानूनी है, तो फिर कोई नियम क्यों नहीं है? हैशटैगसीबीडीऑयल।

मीरा ने यह सवाल उस वक्त उठाया है, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच की जा रही है और जिसके मद्देनजर अब तक बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी कलाकारों के नामों का पर्दाफाश हो चुका है।

एएसएन/आरएचए

Created On :   23 Sep 2020 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story