'फिल्म की टिकट के लिए खड़े हो सकते हैं राष्ट्रगान के लिए क्यों नहीं'

if you stand for the film ticket why not in the national anthem : kher
'फिल्म की टिकट के लिए खड़े हो सकते हैं राष्ट्रगान के लिए क्यों नहीं'
'फिल्म की टिकट के लिए खड़े हो सकते हैं राष्ट्रगान के लिए क्यों नहीं'

डिजिटल डेस्क, पुणे। पिछले दिनों थिएटरों में राष्ट्रगान बजने के दौरान अनिवार्य रुप से खड़े होने को कुछ लोगों ने गलत माना था। अब इसका विरोध करने वालों की फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) के अध्यक्ष अनुपम खेर ने कड़ी आलोचना की है। खेर ने कहा कि लोग फिल्म की टिकट लेने के लिए लाइन में लग सकते हैं तो राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए खड़े क्यों नहीं हो सकते।

"राष्ट्रगान" के लिए हर रोज 52 सेकंड रुक जाता है ये पूरा शहर, देखें VIDEO

दरअसल हालही में FTII के अध्यक्ष बने अनुपम खेर पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमोद महाजन मेमोरियल अवार्ड लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि राष्ट्रगान के समय खड़ा होना अनिवार्य नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर कोई राष्ट्रगान के वक्त खड़ा होता है तो ये मेरे लिए उस शख्स की परवरिश को दिखाता है। खेर ने कहा कि हम जिस तरह अपने पिता या शिक्षक के सम्मान में खड़े होते है, ठीक उसी तरह राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना देशभक्ति को दर्शाता है। 

राष्ट्रगान पर कई सेलिब्रिटिज ने रखी राय

बता दें कि पब्लिक प्लेस में राष्ट्रगान बजाने को लेकर कई बड़े कलाकार अनूप सोनी, अपूर्व असरानी, मधुर भंडारकर, रघुराम, कमल हसन, जावेद अख्तर, अदनान सामी अपने-अपने विचार रख चुके हैं। सिंगर सोनू निगम ने कहा था कि देश के राष्ट्रगान का वो सम्मान करते हैं। कुछ लोग हैं जो कहते हैं कि राष्ट्रगान सिनेमा हॉल में बजाना चाहिए, तो कुछ लोग कहते हैं कि नहीं बजाया जाना चाहिए। राष्ट्रगान एक सम्मानित और संवेदनशील मामला है और मेरा विचार है कि इसे कुछ जगहों पर नहीं बजाया जाना चाहिए। ऐसी जगहों में सिनेमा हाल या रेस्टोरेंट भी शामिल हैं। वहीं एक्ट्रेस विद्या ने कहा कि किसी पर देशभक्ति नहीं थोपी जा सकती है। मुझे नहीं लगता कि फिल्म शुरू होने के पहले राष्ट्रगान बजाया जाना जरूरी है। आप स्कूल में नहीं हैं, जो आप दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से करेंगे। उन्होंने कहा, मेरा व्यक्तिगत रुप से यह मानना है कि राष्ट्रगान वहां नहीं बजाया जाना चाहिए। 


सुप्रीम कोर्ट ने कहा- "सिनेमाघरों में राष्ट्रगान नहीं गाना देशविरोधी नहीं"

इस मौके पर तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ता शायरा बानो को भी पुरस्कार से नवाजा गया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अवॉर्ड दिए। इस दौरान दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी और बीजेपी सांसद पूनम महाजन भी मौजूद रहीं।

Created On :   30 Oct 2017 12:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story