आईफा 2022 स्थगित, मध्य जुलाई में आयोजन की संभावना

IIFA 2022 postponed, likely to be held in mid-July
आईफा 2022 स्थगित, मध्य जुलाई में आयोजन की संभावना
अवॉर्ड शो आईफा 2022 स्थगित, मध्य जुलाई में आयोजन की संभावना
हाईलाइट
  • आईफा 2022 स्थगित
  • मध्य जुलाई में आयोजन की संभावना

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के अवॉर्ड शो को स्थगित कर दिया गया है। इसे यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो जाने के कारण स्थगित किया गया है। उनके निधन पर आईफा और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने शोक जताया है।

दुख की इस घड़ी में यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।

19 से 21 मई तक अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित होने वाले 22वें आईफा अवार्डस को स्थगित कर दिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने फैसला किया है कि आईफा अवॉर्ड्स अब 14 से 16 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। नया आईफा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

आईफा ने सभी फैंस और टिकट लेने वालों से माफी मांगते हुए इसका ऐलान किया।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 May 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story