फिल्म फुकरे की तीसरी किस्त की शूटिंग के संकेत
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। कॉमेडी फ्रैंचाइजी फुकरे के दोनों भाग को भारतीय सिनेमा की कल्ट क्लासिक माना जाता है, क्योंकि वे हिट होने के साथ-साथ सिनेमा में दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहे थे।
मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित, इस फिल्म को जबरदस्त प्रशंसा मिलने के साथ-साथ बेहद सरहाया गया था।
और अब एक बार फिर दर्शकों के मन की बात सुन ली गई है, क्योंकि फिल्म के निर्माताओं ने फुकरे की तीसरी किस्त आने के संकेत दे दिए है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर निर्देशक मृगदीप सिंह के पोस्ट को रीपोस्ट किया है, जिसमें फिल्म के तीसरे भाग पर काम करने का संकेत दिया गया है।
मृगदीप सिंह लांबा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जहां पंडितजी के किरदार ने भविष्यवाणी की है कि, तीसरा पार्ट तैयार हो रहा है।
Created On :   24 Jun 2020 4:31 PM IST