Award: राधिका आप्टे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 

International Award for the first film made under the direction of Radhika Apte
Award: राधिका आप्टे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 
Award: राधिका आप्टे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री राधिका आप्टे की बतौर निर्देशक पहली शॉर्ट फिल्म द स्लीपवॉकर्स को इस वर्ष ऑनलाइन आयोजित होने वाले पाम स्प्रिंग इंटरनेशनल शॉर्ट फेस्ट में द बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट अवार्ड से नवाजा गया है।

आप्टे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, थैंक्यू !! पीएस फिल्म फेस्ट। हम पाम स्प्रिंग फेस्टिवल में बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट जीतने पर बहुत रोमांचित हैं !!! ..बेस्ट मिडनाइट नाइट अवार्ड के विजेता द स्लीपवॉकर्स..बधाई !

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

हाल ही में आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में राधिका ने कहा था, मैंने इस (निर्देशन की) प्रक्रिया का बहुत आनंद लिया। मैं उत्साहित हूं, उम्मीद है कि लोग इसे जल्द देख सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं निर्देशक के रूप में और अधिक काम करूंगी।

तमिल सुपरस्टार विजय के जन्मदिन पर प्रशंसकों, सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं

शहाना गोस्वामी और गुलशन देवैया अभिनीत इस लघु फिल्म को राधिका ने लिखा और निर्देशित है। यह स्लीपवॉकिंग के विषय पर केंद्रित है।

Created On :   22 Jun 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story