- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- International Award for the first film made under the direction of Radhika Apte
दैनिक भास्कर हिंदी: Award: राधिका आप्टे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री राधिका आप्टे की बतौर निर्देशक पहली शॉर्ट फिल्म द स्लीपवॉकर्स को इस वर्ष ऑनलाइन आयोजित होने वाले पाम स्प्रिंग इंटरनेशनल शॉर्ट फेस्ट में द बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट अवार्ड से नवाजा गया है।
आप्टे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, थैंक्यू !! पीएस फिल्म फेस्ट। हम पाम स्प्रिंग फेस्टिवल में बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट जीतने पर बहुत रोमांचित हैं !!! ..बेस्ट मिडनाइट नाइट अवार्ड के विजेता द स्लीपवॉकर्स..बधाई !
हाल ही में आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में राधिका ने कहा था, मैंने इस (निर्देशन की) प्रक्रिया का बहुत आनंद लिया। मैं उत्साहित हूं, उम्मीद है कि लोग इसे जल्द देख सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं निर्देशक के रूप में और अधिक काम करूंगी।
तमिल सुपरस्टार विजय के जन्मदिन पर प्रशंसकों, सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं
शहाना गोस्वामी और गुलशन देवैया अभिनीत इस लघु फिल्म को राधिका ने लिखा और निर्देशित है। यह स्लीपवॉकिंग के विषय पर केंद्रित है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चिंटू का बर्थडे के निर्देशकों ने टारनटिनो की फिल्मों पर कही ये बात
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन ने मुझे धैर्य रखना सिखाया : शरद केलकर
दैनिक भास्कर हिंदी: Bollywood: शिद्दत लोगों के बीच प्यार, मजबूत संबंधों की कहानी है- डायना पेंटी
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्धन ने अपने दादा अमरीश पुरी के लिए कहा, हम सबसे अच्छे दोस्त थे
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म सेट के मुस्कुराते, खुश चेहरों की याद आती है: पुलकित सम्राट