इकरा शेख ने मेरी सास भूत है की अपनी तैयारी को किया याद
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री इकरा शेख, जो नए डेली सोप मेरी सास भूत है के कलाकारों में शामिल हुई हैं, ने बताया कि उनके लिए यूपी में बोली जाने वाली खड़ी बोली या हिंदी सीखना कितना चुनौतीपूर्ण था। इकरा ने कहा, हमारे शो की कहानी उत्तर प्रदेश पर आधारित है, इसलिए मुझे अपने संवादों में वह लहजा लाना था, जो थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। मैं वास्तव में प्रामाणिक यूपी भाषा से प्यार करती हूं, जिसे वे खड़ी बोली कहते हैं। इसके अलावा मुझे उनकी भाषा का उच्चारण बहुत आकर्षक लगता है, लेकिन चूंकि मैं मुंबई से हूं, इसलिए मेरे हिंदी बोलने का तरीका बहुत अलग है। मैं हर दिन नए शब्द सीख रहा हूं और सही लहजा पाने की कोशिश कर रही हूं।
इकरा मैडम सर, ये रिश्ता क्या कहलाता है, रंग जौन तेरे रंग में और अन्य जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं चंचल की भूमिका निभा रही हूं, जो मुख्य किरदार की सबसे अच्छी दोस्त है। मेरा किरदार शो में ड्रामा का स्पर्श जोड़ेगा। चंचल के पास तलाशने के लिए बहुत सारे शेड्स हैं और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।
पीटी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Jan 2023 2:00 PM IST