Irfan Famous Dialogues: 'शराफत की दुनिया का किस्सा खत्म' कर अलविदा कह गए इरफान खान

Irfan Khan says goodbye by ending The story of Sharafat world see the famous dialogues of him
Irfan Famous Dialogues: 'शराफत की दुनिया का किस्सा खत्म' कर अलविदा कह गए इरफान खान
Irfan Famous Dialogues: 'शराफत की दुनिया का किस्सा खत्म' कर अलविदा कह गए इरफान खान

डिजिटल डेस्क, मुबंई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान ने बुधवार 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान ने कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे लीं। इरफान खान एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक बेहद ही सरल और अच्छे इंसान थे।

बीते कुछ दिनों से इरफान खान की हालत ठीक नहीं थी। जिसके बाद उन्हें मंगलवार को कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनकी पत्नी सुतापा सिकंदर और उनक दोनों बेटे बाबिल खान और अयान खान भी मौजूद थे। आखिरी समय में इरफान खान की ख्वाहिश थी कि वो अपना समय अपनी पत्नी के साथ बिताएं। 

रणवीर सिंह ने खोले दीपिका के राज, आधी रात को इस चीज की होती है तलब, जानें क्या है वो

शूजित सरकार ने दी निधन की सूचना
 इरफान खान के निधन की सूचना निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट करके दी। जिसके बाद बॉलीवुड में दुखों का मंजर छा गया। सभी सितारों ने इरफान की मौत पर दुख जताया। इतना ही नहीं इरफान खान के फैंस में गमगीन माहौल हो गया। फैंस ने एक के बाद एक ट्वीट करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा - "सर मैं अपनी आखिरी सांस तक आपको नहीं भूलूंगा।" 

Video Viral: साउथ के इस सुपरस्टार ने बनाया मां के लिए खाना, वीडियों देखकर आप भी कहेंगे प्रोफेशनल शेफ से कम नहीं

अजय देवगन को मिला "पर्सनल बॉडीगार्ड", पीएम मोदी ने किया शेयर तो BJP ने यूं दिया रिएक्शन

आखिरी बार दिखें थे "अग्रेंजी मीडियम" में
इरफान एक बेहद मेहनती और बेहतरीन कलाकार थे। इरफान की आखिरी फिल्म "अग्रेंजी मीडियम" थी। जिसमें वो करीना कपूर खान, डिंपल कपाडिया, राधिका मदान के साथ नजर आए थे। इरफान ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारी भूमिकाएं निभाईं है और हर भूमिका में लोगों ने उन्हें सराहा है। इरफान की डायलॉग डिलीवरी का हर कोई दिवाना है। जिस अंदाज से वो अपने डायलॉग बोलते थे हर कोई उनकी भूमिका को वास्तविक मानकर उन्हें उसी किरदार से जानने लगता था।

कोरोना के संकट के बीच पोर्न देखने में व्यस्त हैं भारतीय, दुनिया में नबंर 1 पर भारत

आइए बताते है आपको स्व. इरफान खान के ऐसे ही कुछ मशहूर डायलॉग और उनके द्वारा की गई फिल्मों के बारे में 

     फिल्म                                                डायलॉग
जज्बा

हमे मोहब्बत है इसलिए जाने दिया, जिद होती तो बाहों में होती

डी-डे

प्यार अंधा होता है और प्यार में पड़ने वाले उससे बड़े अंधे होते हैं।

हिंदी मीडियम

ये हैड मास्टर हैड मास्टर नहीं है जी, विसनेस मैन हैं और आज कल पड़ाई पड़ाई नहीं है जी धंदा है धंदा

साहेब बीवी और गैंगस्टर

चांद पर बाद में जाना जमाने वालों पहले धरती पर तो रहना सीख लों

पान सिंह तोमर 

बिहड़ में बाघी होते हैं डकेत मितले है पार्लिमेंट में

गुंडे

पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है तो जान दोनों में ही खतरे में होती हैं।

जज़्बा

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम

मदाराई

लकीरें बहुत अजीब होती हैं, खाल पर खीच जाएं तो खून निकाल देतीं है और जमीन पर खींच जाएं तो सरहदें बना दती हैं

जज्बा

रिश्तों में भरोसा और मोबाल पर नेटवर्क ना हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं

साहेब बीवी और गैंगस्टर

हमारी तो गालियों पर भी ताली पड़ती हैं और हमें आज भी राजा भईया बुलाया जाता है

डी-डे

गलतियां भी रिश्‍तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है.

तलवार

किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें

कसूर

आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है

द किलर

बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है.

चॉकलेट

शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि वो सामने नहीं आता

हैदर

आप जिस्म है तो मैं रुह, आप फानी में लफानी.

लाइफ इन मेट्रो

ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है

साहेब बीवी और गैंगस्टर

हमे मोहब्बत है इसलिए जाने दिया, जिद होती तो बाहों में होती

फेमस पोर्न स्टार मिया खलीफा की चौंकाने वाली डिमांड, कहा- मुझे कपड़ो के साथ...


 


 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   29 April 2020 7:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story