ईशान खट्टर ने कहा, मां से मिले हैं घुंघराले बाल

Ishaan Khattar said, mother has got curly hair
ईशान खट्टर ने कहा, मां से मिले हैं घुंघराले बाल
ईशान खट्टर ने कहा, मां से मिले हैं घुंघराले बाल

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर अपने अभिनय के साथ-साथ अपने हंसमुख मिजाज व घुंघराले बालों के चलते मशहूर हैं और उनका यही अंदाज उनके प्रशंसकों को सबसे अधिक भाता है।

रविवार को इंस्टाग्राम पर ईशान ने अपने प्रशंसकों संग एक सवाल-जवाब के सत्र का आयोजन किया। इस दौरान जब उनके किसी प्रशंसक ने उनसे उनके घुंघराले बालों के बारे में पूछा, तो ईशान ने गर्व के साथ कहा : मुझे यह मां से मिला है।

अभिनेता ने कहा, खा से नहीं, मां से।

ईशान के पिता राजेश खट्टर और मां अभिनेत्री नीलिमा अजीम हैं।

अभिनय की बात करें, तो ईशान आने वाले समय में फिल्मकार मीरा नायर की आगामी परियोजना अ सूटेबल बॉय में नजर आएंगे। इसके अलावा वह खाली पीली में अनन्या पांडे संग भी दिखेंगे।

Created On :   17 May 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story