ये फोटो कुछ इस तरह की है, जिसे देखने के बाद होठों पर मुस्कान अपने आप ही आ जाती है। क्यूटनेस से ओवरलोडेड इस फोटो में दोनों भाईयों के बीच की ये शानदार केमिस्ट्री लोगों को भी खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि फोटो शेयर करने के कुछ ही घंटों के अंदर इसे लाखों में लाइक और शेयर किया जा चुका है। बता दें कि हाल ही में ईशान हाल ही में ईशान खट्टर की फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और लोगों काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आई थीं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Ishaan Khatter shares throwback picture with brother Shahid
दैनिक भास्कर हिंदी: ईशान ने शेयर की शाहिद संग पुरानी यादें, लाखों में मिले लाइक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई । ईशान खट्टर और शाहिद कपूर बॉलीवुड के ऐसे भाईयों में शुमार हैं जो एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ कुछ ना कुछ शेयर भी करते रहते हैं। दोनों के बीच के प्यार को इस बात से समझा जा सकता है कि धड़क के जरिए ईशान खुद की पहचान बना चुके हैं, बावजूद इसके लोग उनको शाहिद कपूर के भाई के नाम से ही पहचानते हैं। ईशान को भी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वे तो इसे गर्व की बात बताते हैं। अपनी इस बॉन्डिंग को उन्होंने एक बार फिर बताया है अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करके। शेयर की गई इस फोटो में शाहिद कपूर, ईशान और उनका पेट डॉगी नजर आ रहा है। इस फोटो में शाहिद कपूर जमीन पर लेटे है और ईशान उनके ऊपर लेटे हुए हैं तो वहीं पर उनका पेट भी खड़ा है, जो गजब के एक्प्रेशन दे रहा है।

गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सॉन्ग पहली बार में दिखी ईशान और जान्हवी के बीच क्यूट केमिस्ट्री
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : पंड्या का माफीनामा, जूनियर ईशान किशन से मांगी माफी
दैनिक भास्कर हिंदी: ईशान के लिए धड़क रहा है जाह्नवी का दिल, पापा बोनी कपूर ने भी दी रजामंदी
दैनिक भास्कर हिंदी: इस थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे शाहिद कपूर, अगले साल होगी शूटिंग शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज, देसी लुक में दिखे जाह्नवी-ईशान