घर पर गाना रिकॉर्ड करना आसान नहीं : शिल्पा रॉव

It is not easy to record a song at home: Shilpa Rowe
घर पर गाना रिकॉर्ड करना आसान नहीं : शिल्पा रॉव
घर पर गाना रिकॉर्ड करना आसान नहीं : शिल्पा रॉव
हाईलाइट
  • घर पर गाना रिकॉर्ड करना आसान नहीं : शिल्पा रॉव

मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरोना महामारी की इस घड़ी में गायिका शिल्पा रॉव को स्टेज पर परफॉर्म करने के दिनों की काफी ज्यादा याद आ रही है। हालांकि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस बात की कोई जल्दी भी नहीं है।

शिल्पा ने आईएएनएस को बताया, बेशक मुझे मेरे शोज की याद आ रही है, लेकिन इस वक्त सिर्फ अपने बारे में सोचना काफी नहीं है। हमें स्थिति की गंभीरता को समझना होगा और नियमों का पालन करना होगा। हम अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते हैं। घर से हमें बाहर तभी निकलना चाहिए जब बहुत ज्यादा जरूरत हो। मुझे पता है कि इस तरह बाधाओं के साथ जीना आसान नहीं है, लेकिन जब बात अपने लिए एक सुरक्षित वातावरण के निर्माण की आती है, तो निश्चित तौर पर हमें ऐसे बलिदान देने होंगे।

फिलहाल शिल्पा का ध्यान घर पर रहकर रिकॉर्ड करने पर है।

उन्होंने कहा, मैं घर पर ही गाने रिकॉर्ड कर इन्हें इंटरनेट पर पोस्ट कर रही हूं। यही न्यू नॉर्मल है। हालांकि, इस तरह से काम करना आसान नहीं है। यह वाकई में चुनौतीपूर्ण है। घर पर काम करते हुए सामंजस्य स्थापित करने में मुश्किल होती है, तो कुल मिलाकर यह सीखने की एक नई प्रक्रिया है।

एएसएन/आरएचए

Created On :   11 Sept 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story