जैक ने मजेदार क्वारंटीन डांस के साथ टिकटॉक पर किया डेब्यू

Jack made his debut at TicTalk with a fun quarantine dance
जैक ने मजेदार क्वारंटीन डांस के साथ टिकटॉक पर किया डेब्यू
जैक ने मजेदार क्वारंटीन डांस के साथ टिकटॉक पर किया डेब्यू

लॉस एंजेलिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार जैक ब्लैक ने शर्टलेस होकर मस्तमौला अंदाज में क्वारंटीन डांस करते हुए टिकटॉक पर डेब्यू किया है।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, कॉमेडियन क्लिप में शर्टलेस नजर आ रहे हैं, जिसे करीब 20 लाख लोग पहले ही देख चुके हैं और 272 हजार लाइक मिल चुके हैं।

क्लिप में जैक बीज काउबॉय हैट, काले और लाल रंग का जिम शॉर्ट्स, औोकले रंग का काउबॉय बूट पहनकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

दो बच्चों के पिता ने वीडियो के साथ लिखा, क्वारंटीन डांस, घर पर वास्तव में समय गुजारना, डिस्टेंस डांस, घर पर खुश, घर पर बोर।

अभिनेता हाल ही में जुमांजी की बजट वाली सीक्वल जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल में नजर आए थे ।

Created On :   1 April 2020 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story