"डांस दीवाने" में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम, गणपति उत्सव का होगा जश्न

Jacqueline and Yami will arrive to celebrate Ganpati festival on Dance Deewane
"डांस दीवाने" में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम, गणपति उत्सव का होगा जश्न
टेलीविजन डांस रियलिटी शो "डांस दीवाने" में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम, गणपति उत्सव का होगा जश्न
हाईलाइट
  • डांस दीवाने पर गणपति उत्सव मनाने पहुंचेगी जैकलीन
  • यामी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गणेश चतुर्थी के जल्द आने के साथ, हर कोई जश्न के मूड में लग रहा है और डांस दीवाने के आने वाले विशेष एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस बार जज माधुरी दीक्षित के साथ शो में बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां- जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम शामिल होंगी। यामी और जैकलीन की शो में काफी धमाकेदार एंट्री होने वाली है।

Yami Gautam asks who is prettier between her and Jacqueline Fernandez,  Madhuri Dixit has the best reply | Entertainment News,The Indian Express

शो में जब पीयूष गुरभेले से यामी ने सवाल किया कि आपको क्या लगता है कि मैं या जैकलीन कौन ज्यादा प्यारा है? तो पीयूष ने मजेदार अंदाज में कहा कि यामी मैम की आंखें बहुत प्यारी हैं और जैकलीन मैम की मुस्कान बहुत सुंदर है। यामी और जैकलीन दोनों ही गेंदा फूल में डांसिंग क्वीन माधुरी और बाकी जजों के साथ थिरकती नजर आएंगी। डांस दीवाने कलर्स पर हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।

(आईएएनएस)

Created On :   9 Sept 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story