पिक्सर की फिल्म में जेमी फॉक्स पहले अफ्रीकी-अमेरिकी
- पिक्सर की फिल्म में जेमी फॉक्स पहले अफ्रीकी-अमेरिकी
लॉस एंजेलिस, 13 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता जेमी फॉक्स पिक्सर (अमेरिकी सीजीआई एनिमेशन फिल्म स्टूडियो) की फिल्म में अब तक के पहले अफ्रीकी अमेरिकी हैं, जिसके चलते वह खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
डिज्नी और पिक्सर की आने वाली फिल्म सोल में जेमी ने मुख्य किरदार को अपनी आवाज दी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, पिक्सर की एक फिल्म के मुख्य किरदार में मैं अब तक का पहला अफ्रीकी-अमरिकी हूं, जिसके लिए मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह अभी सौ दिन दूर है। आप सभी के द्वारा इस खूबसूरत कहानी को देखे जाने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है।
फिल्म को दो बार ऑस्कर जीत चुके निर्देशक व एनिमेटर पीट डॉक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें टीना फे, फिलिसिया राशद, एंजेला बैसेट, क्वेस्टलव, डेविड डिग्स जैसे कलाकारों ने किरदारों को अपनी आवाज दी है। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।
Created On :   13 March 2020 6:30 PM IST