जाह्न्वी को मिला पुराना फोन, साझा की पुरानी यादें

Janhvi gets old phone, shared old memories
जाह्न्वी को मिला पुराना फोन, साझा की पुरानी यादें
जाह्न्वी को मिला पुराना फोन, साझा की पुरानी यादें

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को उनका पुराना फोन मिला है, जिसमें छिपी कुछ पुरानी यादों को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

जाह्न्वी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोन से तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। तस्वीरों में जाह्न्वी के साथ उनके पिता बोनी कपूर, बहन खुशी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी हैं। उन्होंने अपने डांस सेशन की भी एक क्लिप साझा की है।

इन यादों को साझा करने के साथ अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा है, मुझे पुराना फोन मिला, कुछ मजेदार यादें भी मिली।

इस पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा ने दिल वाले कई इमोजी कमेंट किया, वहीं इस पोस्ट को अब तक 422 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

Created On :   5 Jun 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story