- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Janhvi gets old phone, shared old memories
दैनिक भास्कर हिंदी: जाह्न्वी को मिला पुराना फोन, साझा की पुरानी यादें

हाईलाइट
- जाह्न्वी को मिला पुराना फोन, साझा की पुरानी यादें
मुंबई, 5 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को उनका पुराना फोन मिला है, जिसमें छिपी कुछ पुरानी यादों को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
जाह्न्वी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोन से तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। तस्वीरों में जाह्न्वी के साथ उनके पिता बोनी कपूर, बहन खुशी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी हैं। उन्होंने अपने डांस सेशन की भी एक क्लिप साझा की है।
इन यादों को साझा करने के साथ अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा है, मुझे पुराना फोन मिला, कुछ मजेदार यादें भी मिली।
इस पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा ने दिल वाले कई इमोजी कमेंट किया, वहीं इस पोस्ट को अब तक 422 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ताहिरा कश्यप ने प्रकृति से जुड़े रहने के 5 टिप्स साझा किए
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल हासन ने सीआईएसएफ जवानों को कोरोना महामारी के दौरान सेवा के लिए सलाम किया
दैनिक भास्कर हिंदी: नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड वेब शो लॉकडाउन स्पेशल एडिसन के साथ तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल धड़कने दो को हुए 5 साल, रणवीर अनुष्का ने साझा की तस्वीरें
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित साध लॉकडाउन में अपने पालतू संग मना रहे जन्मदिन