जाह्नवी ने किया अपने स्टेप ब्रदर के साथ काम करने पर खुलासा, नेपोटिज्म नाम से बनेगी फिल्म, ये होगें फिल्ममेकर और स्टार कास्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाह्नवी कपूर ने 2018 में ईशान खट्टर के साथ अपनी डेब्यू फिल्म धड़क से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन उससे पहले भी वे लाइलाईट में बनी रहती थी। दरअसल वे फिल्ममेकर बोनी कपूर और मशहूर एक्ट्रेस लेट श्रीदेवी की बेटी हैं, बचपन से ही वे इस लाइलाईट में पली-बड़ी हैं, उन्हें अक्सर स्टार किड होने की वजह से नेटिजन्स ट्रोल कर देते हैं, शायद इसी वजह से उन्होनें यह स्टेटमेंट दे दिया। अब सवाल है कि क्या सच में नेपोटिज्म नाम की कोई फिल्म बनने वाली है, और अगर हां तो इसके डायरेक्टर कौन होंगें और कौन इस फिल्म में बतौर स्टार कास्ट काम करेंगे।
क्या है सच्चाई?
जाह्नवी कपूर आजकल अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। हाल में ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता के साथ की हुई फिल्म को याद करते हुए कहा कि मिली के वक्त उनके पिता के साथ उन्होनें काफी अच्छा टाईम स्पेंड किया था, अब हम सब ही अपने कामों में इतना बिजी चल रहे हैं कि एक दूसरे के लिए समय ही नहीं निकाल पा रहे हैं, इसका इलाज बताते हुए जाह्नवी ने फैमिली के साथ फिल्म बनाने की बात कही और कहा कि वो इस फिल्म का नाम नेपोटिज्म रखेंगी। दरअसल जाह्नवी कपूर हाल में फिल्म की प्रमोशन में लगी हैं और उनकी छोटी बहन खुशी अपनी डेब्यू फिल्म में जिसके चलते फैमली एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं।
इनके साथ करना चाहती हैं फिल्म
जाह्नवी से जब उनके स्टेप ब्रदर अर्जुन कपूर के साथ काम करने के लिए पूछा गया तब ही उन्होनें नेपोटिज्म फिल्म की बात कही। उन्होनें अपनी फैमिली के साथ काम करने की इच्छा जताई है और आखिर में यह भी कहा कि वे अर्जुन कपूर के साथ भी काम करना चाहती हैं।
कर रही हैं प्रमोशन
जाह्नवी हाल में अपनी फिल्म गुड लक जैरी की प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में वे डोबरियाल, सुशांत सिंह और मीता वशिष्ठ के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म तामिल फिल्म कोलमावु कोकिला की रीमेक है और 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
Created On :   19 July 2022 3:43 PM IST