ये काम किए बगैर जाह्न्वी का दिन रहता है अधूरा..
By - Bhaskar Hindi |15 Nov 2020 4:31 PM IST
ये काम किए बगैर जाह्न्वी का दिन रहता है अधूरा..
हाईलाइट
- ये काम किए बगैर जाह्न्वी का दिन रहता है अधूरा..
मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह बहन खुशी को जब तक तंग नहीं करती हैं, तब तक उनका दिन अधूरा रहता है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर कीं, तस्वीर में दोनों बहने एथनिक कपड़े में कैमरे के सामने पोज देतीं नजर आ रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, दिन में जब तक मैं अपनी बहन को तंग नहीं कर लेती, वो दिन अधूरा सा लगता है।
हाल ही में अभिनेत्री फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल में नजर आई थीं। उन्हें अगली बार फिल्म रूहीआफजा, तख्त और दोस्ताना 2 में देखा जाएगा।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   15 Nov 2020 10:01 PM IST
Tags
Next Story