..जब जाह्न्वी नहीं चाहती थीं मां का हग खुशी से साझा करना

..जब जाह्न्वी नहीं चाहती थीं मां का हग खुशी से साझा करना
..जब जाह्न्वी नहीं चाहती थीं मां का हग खुशी से साझा करना

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर ने बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी दिवंगत मां व दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी और बहन खुशी के साथ नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की गई तस्वीर में नन्ही खुशी मां की गोद में हैं, जबकि जाह्न्वी थोड़ी दूर खड़ी हैं।

जाह्न्वी ने तस्वीर के साथ लिखा, थ्रोबैक.जब मैं मां का हग (गले लगाना) भी खुशी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थी।

फिल्मों की बात करें तो जाह्न्वी की झोली में फिलहाल गुंजन-सक्सेना : द कारगिल गर्ल, रूही आफजा, तख्त और दोस्ताना 2 जैसी फिल्में हैं।

Created On :   11 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story