जसलीन रॉयल पालतू कुत्ते संग लुधियाना जाएंगी, उदयपुर में रात रुकने की योजना
मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। गायिका जसलीन रॉयल मुंबई से ड्राइव कर अपने गृहनगर लुधियाना जाएंगी और उदयपुर में रात रुकने की उनकी योजना है। गायिका अपने पालतू कुत्ते के साथ यात्रा करेंगी।
गुरुवार दोपहर ट्वीट कर जसलीन रॉयल ने पूछा कि क्या उदयपुर में कोई फाइव स्टार होटल उनकी और उनके कुत्ते की रात में मेजबानी करने के लिए तैयार है।
गायिका ने दो प्रमुख होटलों को टैग करते हुए ट्वीट किया, इमरजेंसी के कारण कल सुबह मुंबई से गाड़ी ड्राइव कर लुधियाना के लिए रवाना होने की जरूरत आ पड़ी है। रास्ते में उदयपुर में रुकना होगा। चूंकि, मेरे साथ मेरा पालतू कुत्ता भी है, तो क्या मेरी मेजबानी करने के लिए कोई 5 स्टार होटल तैयार है। मेरा कुत्ता बहुत अच्छे से पेश आता है।
एक यूजर ने जसलीन के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें फ्लाइट लेकर दिल्ली जाने और फिर वहां से सड़क मार्ग से लुधियाना जाने का सुझाव दिया, जिस पर गायिका ने कहा कि वह अपने कुत्ते के साथ उड़ान नहीं ले सकतीं, इसलिए ड्राइविंग कर घर जा रही हैं।
Created On :   28 May 2020 8:00 PM IST