- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Jennifer Winget post a photo of new show bepannaah on colors tv
दैनिक भास्कर हिंदी: Video Inside: बेहद के बाद अब बेपनाह प्यार का जुनून दिखाएंगी जेनिफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कलर्स चैनल पर जल्द ही नया वाला शो 'बेपनाह' आने वाला है। इस शो में फेमस टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट नजर आएंगी। इससे पहले जेनिफर 'बेहद' सीरियल में नजर आ चुकी हैं। शो से जुड़ी एक फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उन्होंने यह फोटो डालते हुए कैप्शन लिखा है कि 'रोल, कैमरा एक्शन! चलिए हम आपको जोया सिद्दीकी से मिलवाते हैं, जोकि कलर्स का शो #बेपनाह की शूटिंग शुरू कर दी हैं।'
जेनिफर ने यह फोटो शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। बता दें इस शो में एक इंटेंस प्रेम कहानी नजर आएगी। जेनिफर की एक्टिंग को 'बेहद' सीरियल में दर्शकों ने काफी सराहा है। इस शो में भी जेनिफर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी। अपनी एक्टिंग के लिए तो वे छोटे टीवी की बड़ी स्टार हैं। सीरियल 'बेपनाह' में वे जोया का किरदार निभा रही हैं। जेनिफर के साथ इस सीरियल में हर्षद चोपड़ा (आदित्य), सहबान आजिम (यश) और नमिता दुबे (पूजा) भी नजर आएंगे।
अपने रोल के बारे में जेनिफर ने बताया, "मैं शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं और खुश भी। सीरियल 'बेपनाह' की कहानी बहुत ही इमोशनल और दर्शकों को बांधे रखने वाली है। उन्होंने कहा कि "मैं अपने कैरेक्टर को स्क्रीन पर जिंदा करने के लिए बहुत बेचैन हूं और हर्षद के साथ स्क्रीन शेयर करने में भी मजा आएगा"
बता दें करण सिंह ग्रोवर जेनिफर विंगेट के एक्स पति रह चुके हैं। दोनों ने 9 अप्रैल, 2012 में शादी की थी, लेकिन नवंबर 2014 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद करण सिंह ने बिपाशा बसु से शादी कर ली। हालांकि करण सिंह टीवी को छोड़कर बड़े परदे पर किस्मत आजमा रहे हैं।
जेनिफर ने अपने टीवी करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की' से की थी। इसके बाद वे 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद' जैसे पॅापुलर सीरियलों से चर्चा में आईं। वहीं एक्टर हर्षद चोपड़ा ने 2006 में सीरियल ममता से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल के बाद उन्होंने 'तेरे लिए', 'किस देश में है मेरा दिल', 'सौभाग्यवती' जैसे शानदार सीरियलों में बतोर लीड एक्टर काम किया। फिलहाल शो का प्रोमो सामने आ चुका है। इस शो में एक बार फिर जैनिफर अपने इंडियन अवतार में नजर आएंगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl