बच्चों का साथ देने के लिए टिकटॉक पर आईं जेसिका अल्बा

Jessica Alba arrives at Tittock to support the children
बच्चों का साथ देने के लिए टिकटॉक पर आईं जेसिका अल्बा
बच्चों का साथ देने के लिए टिकटॉक पर आईं जेसिका अल्बा

लॉस एंजेलिस, 6 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री जेसिका अल्बा अपने बच्चों का साथ देने के लिए टिकटॉक पर आ गई हैं, वहीं उनका कहना है कि वह कुछ ऐसा करना चाहती थीं जिसमें उनके बच्चे पहले से ही शामिल हों।

पीपल डॉट कॉम ने अल्बा के बयान का हवाला देते हुए कहा, इसी वजह से मैं भी पहली बार इस (टिकटॉक) पर आई हूं।

अल्बा के तीन बच्चे हैं, जिनमें हायेस अल्बा(दो साल), हेवेन गार्नर (साढ़े आठ साल) और ऑनर मैरी(12)।

अभिनेत्री ने कहा, मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी, जिनमें ये शामिल हों, भले ही वह मेरे कंफर्ट जोन से बाहर क्यों न हो।

अभिनेत्री को एप के वीडियो में अपनी बेटियों और पति कैश वारेन के साथ देखा जा सकता है।

वीडियो को लेकर अल्बा ने कहा, वह बस जता रहे हैं, मैं और लड़कियां मजे कर रहे थे और उन्होंने कहा डैडी एक बार हमारे साथ करो, क्योंकि उन्हें यह पसंद आ रहा था।

Created On :   6 Jun 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story