एक गाने पर साथ नाचते दिखेंगे जॉन और म्रुनल

John and Mrunal will be seen dancing together on a song
एक गाने पर साथ नाचते दिखेंगे जॉन और म्रुनल
एक गाने पर साथ नाचते दिखेंगे जॉन और म्रुनल

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री म्रुनल ठाकुर पिछले साल आई फिल्म बाटला हाउस में साथ नजर आए थे और इन दोनों की जोड़ी गल्लां गोरियां नामक एक गाने पर साथ में डांस करते हुए नजर आएगी।

म्रुनल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस गाने के एक पोस्टर को साझा किया, जिसमें ये दोनों कलाकार लाल रंग के परिधानों में नजर आ रहे हैं।

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, आप इस गाने पर नाचते हुए नहीं थकेंगे।

गल्लां गोरियां को ध्वनि भानुशाली और ताज ने गाया है। ध्वनि ने भी इस गाने के पोस्टर को साझा करते हुए अपने प्रशंसकों से इस पर झूमने के लिए तैयार रहने को कहा है।

म्रुनल आने वाले समय में स्पोर्स्ट्स ड्रामा जर्सी में नजर आएंगी, जिसमें शाहिद कपूर भी हैं और इसके साथ ही वह अभिमन्यु दसानी संग आंख मिचोली का भी हिस्सा हैं।

Created On :   8 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story