जर्नी स्मोलेट ने जोशियाह बेल से तलाक की अर्जी दी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जर्नी स्मोलेट ने जोशियाह बेल से तलाक की अर्जी दी
हाईलाइट
  • जर्नी स्मोलेट ने जोशियाह बेल से तलाक की अर्जी दी

लॉस एंजेलिस, 29 मार्च (आईएएनएस)। बर्डस ऑफ प्रे की अभिनेत्री जर्नी स्मोलेट और म्यूजीशियन जोशियाह बेल अपनी शादी के लगभग दस साल बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं।

एक सूत्र के हवाले से यूएसमैगजीन में बताया गया कि 37 वर्षीय जोशियाह संग अपनी शादी खत्म करने के लिए अभिनेत्री ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।

जर्नी और बेल ने साल 2010 में शादी की थी।

उन्होंने मार्च 2013 में हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया था, डेटिंग शुरू करने के पहले से ही हम बहुत अच्छे दोस्त थे, इसलिए हमारी आपसी समझ काफी बेहतर थी। मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते को एक लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपका खुलकर सोचना समझना काफी मायने रखता है।

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि एक इंसान होने के नाते हम अपनी गलतियों को छिपाने और एक निपुण व्यक्तित्व को पेश करने का प्रयास करते हैं और बाद में चलकर हम इसी परफेक्ट इंसान की ख्वाहिश करने लगते हैं व इसी के चलते कई सारी समस्याएं पैदा हो जाती है।

जर्नी और बेल ने एक-दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर आखिरी बार अक्टूबर 2019 में पोस्ट साझा किया था।

Created On :   29 March 2020 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story