सेना पर शाहरुख संग बनाना चाहता था फिल्म : कबीर खान

Kabir Khan wanted to make a film with Shahrukh on the army: Kabir Khan
सेना पर शाहरुख संग बनाना चाहता था फिल्म : कबीर खान
सेना पर शाहरुख संग बनाना चाहता था फिल्म : कबीर खान
हाईलाइट
  • सेना पर शाहरुख संग बनाना चाहता था फिल्म : कबीर खान

मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा कि वह भारतीय सेना पर अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे।

दरअसल, वह अपनी नई वेब सीरीज को लेकर कमर कस रहे हैं। उनकी आगामी सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी : आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज व भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) पर आधारित है।

इसी पर बात करते हुए कबीर ने कहा कि सीरीज के वाइस ओवर के लिए शाहरुख खान ने एक भी रुपये नहीं लिए हैं।

अपनी सीरीज के प्रमुख अभिनेताओं सनी कौशल और शरवरी वाघ के साथ इसका प्रचार करते हुए कबीर ने कहा, सीरीज में शाहरुख ने बहुत ही विनम्रता से आवाज दी है। यह सत्य घटना पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक एपिसोड से पहले कुछ मिनट का परिचय रियल फुटेज के साथ दिया गया है। जहां पर शाहरुख ने आवाज दी है।

उन्होंने आगे कहा, जब यह एक फिल्म की कहानी थी, तब भी मैंने शाहरुख से इस बारे में बात की थी। उस वक्त मैं चाहता था कि शाहरुख यह फिल्म करें। हमने इस बाबत कुछ बैठकें भी कीं, लेकिन यह बन नहीं पाई।

Created On :   12 Jan 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story