- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Kajol gave these special tips to newcomers
दैनिक भास्कर हिंदी: नवागंतुक कलाकारों को काजोल ने दिया ये खास टिप्स

हाईलाइट
- नवागंतुक कलाकारों को काजोल ने दिया ये खास टिप्स
मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने नवागंतुक कलाकारों के लिए एक खास टिप्स साझा करते हुए कहा कि उन्हें ओरिजिनल बने रहना चाहिए।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने प्रशंसकों व फॉलोअर्स के साथ बातचीत के एक सत्र का आयोजन किया, जहां उनके एक प्रशंसक ने नवागंतुक कलाकारों के लिए उनकी तरफ से एक टिप्स के बारे में पूछा।
अभिनेत्री ने इसके बारे में पूछा, कृपया ओरिजिनल बने रहिए, किसी को कॉपी मत कीजिए।
एक ने पूछा कि वह नफरत से कैसे निपटती हैं?
इस पर अभिनेत्री ने बताया, नफरत से निपटा नहीं जा सकता है। आप बस हमेशा खुश रहिए और अधिक सकारात्मक बने रहिए।
काजोल ने इस इंटरैक्टिव सेशन में इस तरह के कई सवालों के जवाब दिए।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में वह फिल्म त्रिभंगा के साथ डिजिटल में डेब्यू करेंगी, जो रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है : ओली मर्स
दैनिक भास्कर हिंदी: नमाशी चक्रवर्ती, अमरीन ने बांटे मास्क
दैनिक भास्कर हिंदी: पतला होने का दबाव बुरा होता जा रहा : स्कारलेट जोहानसन
दैनिक भास्कर हिंदी: योग आत्मानुभूति करना सिखाता है : जैस्मिन भसीन
दैनिक भास्कर हिंदी: कंगना ने अब टॉप स्टाइलिस्ट पर साधा निशाना