काजोल ने फना को याद किया, फिल्म के पूरे हुए 14 साल

Kajol misses Fana, 14 years of the film
काजोल ने फना को याद किया, फिल्म के पूरे हुए 14 साल
काजोल ने फना को याद किया, फिल्म के पूरे हुए 14 साल

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। आमिर खान-काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म फना को आज रिलीज हुए 14 साल हो चुके हैं। काजोल ने इस फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद किया।

काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह आमिर के साथ स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह शूट के पहले का है। और हमेशा की तरह फिल्म कागज पर पढ़ी गई चीजों से काफी अलग थी। फिर भी मैं पोलैंड को याद कर रही हूं, हमने कितना मजा किया था वहां।

कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित 2006 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म फना एक नेत्रहीन लड़की (काजोल द्वारा अभिनीत) और एक आतंकवादी (आमिर खान द्वारा अभिनीत) के बीच के रोमांस की कहानी है। इस फिल्म का गीत-संगीत भी खूब हिट हुआ था।

 

Created On :   26 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story