अपने आकार में लौट आना कंगना का अगला मिशन

Kanganas next mission to get back in shape
अपने आकार में लौट आना कंगना का अगला मिशन
अपने आकार में लौट आना कंगना का अगला मिशन
हाईलाइट
  • अपने आकार में लौट आना कंगना का अगला मिशन

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म थलाइवी के लिए बेहद रोमांचित हैं। यह दिवंगत तमिल राजनेत्री जे. जयललिता की बायोपिक है। फिल्म में शीर्षक भूमिका निभा रहीं कंगना ने अपने इस किरदार के लिए अपना वजन 20 किलो तक वजन बढ़ाया है और अब कंगना अपनी पहले वाले आकार में लौटने का भरसक प्रयास कर रही हैं।

अपने वर्कआउट सेशन की एक तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ट्विटर पर लिखती हैं, मैंने थलाइवी के लिए बीस किलो तक वजन बढ़ाया था और अब चूंकि शूटिंग खत्म होने के काफी करीब है, तो अब मुझे पुराने साइज, फुर्ती, मेटाबॉलिजम और फुर्तीलेपन में लौटने की जरूरत है। सुबह उठकर जॉगिंग के लिए जा रही हूं। मेरे साथ कौन-कौन है?

कंगना ने हाल ही में साझा किया था कि उन्होंने आगामी बायोपिक के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है।

उन्होंने लिखा था, जया मां के आशीर्वाद से हमने क्रांतिकारी नेता- थलाइवी के एक और शेड्यूल को पूरा कर लिया है। कोरोना के बाद कई चीजें बदली हैं, लेकिन एक्शन और कट के बीच कुछ भी नहीं बदला है। टीम को धन्यवाद।

यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   14 Oct 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story