कंगना की कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव, मुंबई के लिए हुईं रवाना

Kangnas coronavirus report left for negative Mumbai
कंगना की कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव, मुंबई के लिए हुईं रवाना
कंगना की कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव, मुंबई के लिए हुईं रवाना
हाईलाइट
  • कंगना की कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव
  • मुंबई के लिए हुईं रवाना

चंडीगढ़, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कोविड परीक्षण बुधवार को दूसरी बार किया गया जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आई है।

चिकित्सकों ने इसकी जानकारी दी है।

हिमाचल प्रदेश में स्थित अभिनेत्री के माता-पिता के घर से मंगलवार को स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उनके नमूने एकत्रित किए गए थे। पहले एकत्रित किए गए सैंपल के रिजेक्ट हो जाने की वजह से इसे फिर से लिया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

कंगना अब अपने पैतृक घर से रवाना हो चुकी हैं। बुधवार दोपहर 12.15 बजे के करीब चंडीगढ़ से मुंबई जाने की उनकी फ्लाइट थी।

घर से चंडीगढ़ तक सड़क के रास्ते अपने सफर के दौरान कंगना ने ट्वीट कर लिखा, मैंने अपनी फिल्मों के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई के साहस, पराक्रम और बलिदान को जिया है। दुख इस बात का है कि मुझे अपने ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।

कंगना के परिवारवाले हमीरपुर के समीप स्थित भाम्बला नामक गांव में बसे हुए हैं, जो राज्य की राजधानी शिमला से कुछ 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   9 Sept 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story