कनिका कपूर को बयान दर्ज कराने के लिए मिला नोटिस

Kanika Kapoor received notice to record her statement
कनिका कपूर को बयान दर्ज कराने के लिए मिला नोटिस
कनिका कपूर को बयान दर्ज कराने के लिए मिला नोटिस

लखनऊ, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का पिछले महीने कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद हुए विवाद के बाद अब लखनऊ पुलिस ने उनके घर पर एक नोटिस चिपकाया है। इस नोटिस में उनका बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है।

कनिका कपूर पर आईपीसी की धारा 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की लापरवाही करना) और आईपीसी की धारा 270 (घातक खतरनाक बीमारी के संक्रमण के फैलने की संभावना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

कृष्णा नगर के एसीपी दीपक कुमार सिंह ने कहा है कि गायक को पुलिस स्टेशन में आना होगा और अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को कनिका ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया था। उसने यह भी लिखा है कि कई अफवाहें फैल रही थीं और वह पूरी तरह से जागरूक थीं और जानती थीं कि कुछ सूचनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

कनिका के मुताबिक वह 10 मार्च को यूके से मुंबई पहुंची। इस दौरान उसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्कैन किया गया था। उस समय तक कोई भी ऐसी सलाह नहीं दी गई थी कि उसे खुद को क्वारंटीन करने की आवश्यकता हो।

जब वह 11 मार्च को अपने परिवार से मिलने लखनऊ आई थी, तब घरेलू उड़ानों के लिए कोई स्कैनिंग सिस्टम नहीं था। इसके बाद 14 और 15 मार्च को, कनिका अपने दोस्तों के साथ लंच और डिनर पर गई थी।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन, मुंबई और लखनऊ में उनके साथ संपर्क में आए सभी लोग स्वस्थ हैं और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

Created On :   27 April 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story