द कपिल शर्मा शो: शो में पत्नी गिन्नी को देख शरमाए कपिल शर्मा
डिजिटल डेस्क, मुबंई। बीती रात रविवार को "द कपिल शर्मा शो" में दिग्गज संगीतकार हंसराज हंस, दलेर मेहंदी, जसबीर जस्सी और मीका सिंह ने शिरकत की। संगीत कलाकारों से सजी इस मेहफिल से शो में चार चांद लग गए, जहां सभी जमकर झूमें। यहां एक स्पेशल गेस्ट भी आई हुईं थीं जिसे देख कपिल शर्मा शरमाते हुए दिखाई दिए। इस स्पेशल गेस्ट का नाम है गिन्नी चतरथ। जी हां कपिल शर्मा के शो पर उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी आई हुईं थी।
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने बीते साल 12 दिसंबर को शादी की थी। शादी के बाद कपिल ने अमृतसर, दिल्ली और मुबंई सहित चार रिसेप्शन दिए थे। ये दोनों एक दूसरे को कॉलेज के समय से ही जानते हैं।
फिर क्या था मीका की इसी बात पर कपिल शर्मा पहली बार शो में शरमाते हुए नजर आए। इसके बाद सबकी डिमांड पर कपिल शर्मा ने गिन्नी के लिए एक रोमांटिक सॉन्ग ओ हंसनी, मेरी हंसनी गाया।
शो में पहले संगीत के उस्तादों हंसराज हंस, दलेर मेहंदी, जसबीर जस्सी और मीका सिंह ने अपने गानों से समां बांधा। इसके बाद मीका ने मजाकिया अंदाज में कपिल और गिन्नी की चुटकी लेते हुए कहा, हम कितना भी अच्छा गा लें लेकिन गिन्नी भाभी तभी खुश होती है जब कपिल गाता है।
अक्सर कपिल शर्मा के शो पर उनकी मां नजर आती हैं, लेकिन ये पहला मौका था जब कपिल की पत्नी गिन्नी भी उनके शो में आईं। जहां कपिल ने उनके लिए एक रोमांटिक गाना भी गाया।
Created On :   4 March 2019 12:53 PM IST