'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल दिसंबर में बनने वाले हैं पापा, बेबी को लेकर एक्साइटेड है कपल
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फेमस टीवी एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव जल्द ही अपने फैंस को गुड न्यूज देने वाले हैं। उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। उम्मीद है करण के घर दिसम्बर तक किलकारियां गूंजने लगेंगी। करण से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वे इस बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिलहाल वे इसकी तैयारियों में बिजी हैं।
बता दें दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी। शादी के बाद दो बार अंकिता का मिसकैरिज भी हो चुका है। ऐसे में वे इस बार और भी ज्यादा इस बच्चे का ध्यान रख रहे हैं। दो मिसकैरिज के बाद करण और अंकिता इस बात को छिपाकर रखना चाहते थे। वे नहीं चाहते थे कि इस बात का कोई इश्यू बनें।
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करण पटेल, एकता कपूर के फेमस शो ये हैं मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभाते हुए थे फेमस हुए थे। फिलहाल उन्होंने यह शो छोड़ दिया है और खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी का सीजन खत्म होने के बाद वे फिर इस शो का हिस्सा बनेंगे।
Created On :   22 Oct 2019 1:18 PM IST