करण के बेटे को लगता है बिग बी खत्म कर सकते हैं कोरोनावायरस
- करण के बेटे को लगता है बिग बी खत्म कर सकते हैं कोरोनावायरस
मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार करण जौहर ने अपने बेटे यश के साथ कोविड-19 पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जो कहीं न कहीं अमिताभ बच्चन से भी जुड़ा हुआ है।
करण ने इंस्टाग्राम पर वह वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने बेटे यश से बात कर रहे हैं।
करण बेटे से पूछ रहे हैं, यश ये कोरोना का वक्त कितना बुरा है न? तुम्हें क्या लगता है इसे कौन खत्म कर सकता है? तुम्हें क्या लगता है यह कोरोनावायरस हमारी जिंदगी से जाएगा?
इस पर यश प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, अमिताभ बच्चन।
थोड़ा रुकने के बाद करण फिर कहते हैं कि क्या वह बिग बी को बुलाना चाहेंगे और वह उन्हें ऐसा करने के लिए अनुरोध करता है। वह आगे बताते हैं कि यश चाहता है कि यह कोरोनोवायरस खत्म हो जाएं।
करण जब कहते हैं कि वह अमिताभ बच्चन को बुलाएंगे, इस पर यश कहता है, अमिताभ बच्चन मेरे कमरे में नहीं आ रहे हैं।
Created On :   30 March 2020 12:00 PM IST