Poster: करणवीर बोहरा की वेब सीरीज "द कसिनो" का पोस्टर रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। ZEE5 ने अपनी आगामी वेब सीरीज, "द कसिनो" का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस सीरीज में करणवीर बोहरा, सुधांशु पांडे, मंदाना करीमी और आइंद्रिता रे प्रमुख भूमिका निभा रहे है। पोस्टर में सुधांशु पांडे एक कसिनो टेबल के सामने बैठे नज़र आ रहे हैं, वही करणवीर बोहरा और मंदाना करीमी उनके बाएं-दाएं खड़े दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े: आतंक के माहौल में पनपी खूबसूरत लवस्टोरी है "शिकारा", एक बार जरुर देखें
ऐसी होगी कहानी
10 एपिसोड की यह सीरीज एक अमीर लेकिन विनम्र लड़के विक्की की कहानी है जो अपने पिता के मल्टी-मिलियन डॉलर के कसिनो का उत्तराधिकारी है। इस सीरीज़ के जरिये, एक हाई क्लास सोसायटी में पनपती साजिश को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
इस दिन होगी रिलीज
हार्दिक गज्जर की निर्देशित वेब सीरीज कैसीनो का प्रीमियर 10 अप्रैल को केवल ZEE5 पर किया जाएगा। इसकी शूटिंग फिलहाल नेपाल में की जा रही है।
Created On :   7 Feb 2020 1:29 PM IST