करीना, मलाइका का कफ्तान प्रेम

Kareena, Malaikas Kaftan love
करीना, मलाइका का कफ्तान प्रेम
करीना, मलाइका का कफ्तान प्रेम

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा को लॉकडाउन के दौरान कफ्तान पहनना बहुत पसंद है।

मलाइका ने शनिवार को एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह बिना मेकअप के प्रिंटेड कफ्तान पहने नजर आ रही हैं।

मलाइका ने लिखा, हां मेरी बेबी, मैंने अपने जिम वियर को कफ्तान से बदल लिया है, लॉकडाउन में बिखरे बालों के लिए ब्लो ड्राई हेयर और मेकअप बिल्कुल नहीं. करीना कपूर खान हैशटैगकफ्तानटेल्स।

अपनी करीबी दोस्त मलाइका के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, करीना ने चुटकी ली, केवल एक चीज जिसे आपने नहीं बदला है वह है वाइन के साथ जूस। लव यू, मलाइका।

अभी कुछ दिनों पहले ही करीना ने कफ्तान के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था।

करीना ने लिखा था, गर्मी की आवश्यक चीजें, बिखरे बालों का बन, कफ्तान और घर पर बना मास्क।

Created On :   23 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story