करीना ने फिल्म जब वी मेट के सेट से तस्वीर शेयर की

Kareena shared a picture from the set of the film Jab We Met
करीना ने फिल्म जब वी मेट के सेट से तस्वीर शेयर की
करीना ने फिल्म जब वी मेट के सेट से तस्वीर शेयर की
हाईलाइट
  • करीना ने फिल्म जब वी मेट के सेट से तस्वीर शेयर की

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोमवार को जब वी मेट के सेट से पुरानी तस्वीर शेयर की।

शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 2007 में आज के ही दिन रिलीज हुई थी।

तस्वीर में, करीना, इम्तियाज अली और शाहिद कपूर प्लेबैक मॉनिटर में देख रहे हैं।

करीना ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, मुझे तो लगता है लाइफ में जो कुछ इंसान रीयल में चाहता है, एक्चुअल में उसे वहीं मिलता है।

अभिनेत्री के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने अपने रिएक्शन दिए।

एक यूजर ने लिखा, इस फिल्म से प्यार है, कृपया इसका दूसरा भाग बनाइए।

एक अन्य ने लिखा, इसको बार-बार देखता हूं, आप और शाहिद इस फिल्म में ग्रेट लग रहे हैं।

 

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   26 Oct 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story