करीना ने मां के 73वें जन्मदिन पर एक पुरानी तस्वीर साझा की

Kareena shared an old photo on her mothers 73rd birthday
करीना ने मां के 73वें जन्मदिन पर एक पुरानी तस्वीर साझा की
करीना ने मां के 73वें जन्मदिन पर एक पुरानी तस्वीर साझा की

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोमवार को अपनी मां बबीता कपूर के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी।

करीना ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर के साथ मां को बधाई दी है। इस रेट्रो पिक्चर में करीना के पापा रणधीर और मां बबिता कपूर साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बबिता बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं। उन्होंने वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ बड़ा चश्मा लगाया हुआ है।

करीना ने कैप्शन देते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे क्वीन।

बबीता की बड़ी बेटी करिश्मा ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

बबीता को फर्ज , औलाद, कल आज और कल, अनमोल मोती, बनफूल और एक हसीना दो दीवाने में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

Created On :   20 April 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story