फैशन वीक में कार्तिक आर्यन शाही अंदाज में नजर आए

Karthik Aryan appeared in royal style at Fashion Week
फैशन वीक में कार्तिक आर्यन शाही अंदाज में नजर आए
फैशन वीक में कार्तिक आर्यन शाही अंदाज में नजर आए
हाईलाइट
  • फैशन वीक में कार्तिक आर्यन शाही अंदाज में नजर आए

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कार्तिक ने वर्चुअल लॅक्मे फैशन वीक के लिए कैमरे का सामना किया, जिसमें वह सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर बने।

मल्होत्रा ने मिजवान फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने नवीनतम ब्राइडल कलेक्शन रूहानियत को एक कॉउचर फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्तिक ने इस शो के दौरान बहुत ही बेहतरीन डिजाइनर क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं इसके साथ एक डिजाइनर शॉल को भी मैच किया है।

अभिनेता ने कहा कि लॉकडाउन के सात महीनों बाद पहली बार शूट किया। मुझे खुशी है कि यह मिजवां वेल्फेयर सोसाइटी के लिए है, जो फीमेल आर्टिसंस को बढ़ावा देती है। मैं इस पहल के लिए अपना पूर्ण समर्थन दिखाना चाहता हूं।

लॅक्मे फैशन वीक की शुरुआत मनीष मल्होत्रा के रूहानियत शो से हुई।

इस बार लॅक्मे फैशन वीक वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है। अभिनेता इससे पहले दो बार मनीष मल्होत्रा के लिए वॉक कर चुके हैं। वहीं एक बार वो करीना कपूर खान के साथ शो में नजर आए थे।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   21 Oct 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story