कार्तिक की मां ने मदर्स डे पोस्ट साझा न करने पर डांटा, वीडियो वायरल
मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मदर्स डे पर अपनी मम्मी के साथ कोई पोस्ट साझा नहीं किया, जिस पर कार्तिक की मां अभिनेता पर भड़कती नजर आ रही हैं। इस मौके का वीडियो वायरल हो गया।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी मां उन्हें डांटती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में कार्तिक आर्यन से उनकी मां पूछती हैं, कोकी, मदर्स डे पर सभी ने अपनी मम्मियों के साथ सेल्फी डाली, तूने अभी तक मेरे साथ कोई सेल्फी क्यूं नहीं डाली।
इस पर कार्तिक जवाब देते हुए कहते हैं, मम्मी, पता है मुझे एक पोस्ट के कितने लाख मिलते हैं? आप दोगे? इस पर एक्टर की मम्मी उन्हें डांटते हुए कहती हैं, एक लात दूंगी। भोपाल वाली बुआ सुबह से दो बार फोन कर चुकी हैं और तूने अभी तक कुछ नहीं डाला। चुपचाप डाल दे मेरे साथ एक सेल्फी।
यह वीडियो वायरल हो गया है, और वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 20.4 लाख से अधिक बार देखा गया है।
सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, मां की ममता।
कार्तिक को अब से पहले सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में देखा गया था।
Created On :   11 May 2020 9:00 PM IST