कटरीना कैफ ने पति विकी कौशल के साथ मनाया पहला करवा चौथ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें कल सुबह से ही सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कई सेलिब्रिटी कपल के लिए तो यह पहला करवा चौथ था। उसमें से एक कटरीना कैफ और विकी कौशल भी शामिल हैं। पहली बार करवा चौथ पर विकी कौशल के माता-पिता भी साथ दिखे। कटरीना ने इस खूबसूरत मौके पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। कटरीना ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि पति विकी व कटरीना खुद बालकनी में खड़े हैं, उनके पीछे चांद दिख रहा है। दोनों ने तस्वीरों के साथ सभी को त्योहार की बधाई दी।
इंडियन पहनावा में दिखे कपल
कैटरीना तस्वीर में काफी खूबसूरत नजर दिख रही हैं। वह पिंक कलर की साड़ी पहन रखी हैं, जिस पर गोल्डन वर्क है। साथ ही लाइट ब्लाउज प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया। हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र भी पहन रखा है, साथ ही सिंदूर लगाया है। विकी भी खूबसूरत अंदाज में दिख रहे है।
फैन्स हुए लुक्स के दीवाने
कटरीना के इस पोस्ट पर मिनी माथुर ने लिखा कि बहुत ही प्यारी। एक्ट्रेस शरवरी ने हार्ट का इमोजी बनाया। कटरीना के एक फैन ने लिखा कि पहले करवा चौथ की बधाई हो। एक और फैन ने कहा कि भारतीय अटायर में आप और भी खूबसूरत लगती हैं।
Created On :   14 Oct 2022 12:43 AM IST